80 रोगी हुए लाभान्वित
अगस्त 07,2019 बुधवार को सेवा भारती किशनगढ़ एवं जयपुर आयुष क्लिनिक जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल आयुर्वेदिक निशुल्क यज्ञ नारायण हॉस्पिटल पुरानी बिल्डिंग मैं लगाया गया शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित के साथ उपाध्यक्ष पंडित गुलाबचंद दाधीच द्वारा मंत्रोच्चार से प्रारंभ हुआ मंचासिन सेवा भारती के अध्यक्ष सीताराम जी बंसल डॉक्टर साकेत कोशिक प्रभारी इंद्र सिंह जीत रहे चिकित्सा आयाम प्रभारी राजेश नवहाल ने बताया कि शिविर में डॉक्टर साकेत कोशिक एवं इंद्र सिंह जीत ने गठिया जोड़ों का दर्द पाइल्स मस्सा हृदय रोग का उपचार वह जांच निशुल्क करी गई एवं 15 दिन की दवाई निशुल्क वितरण की गई कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला और दुपट्टे से स्वागत किया भारतीय जयपुर आयुष क्लिनिक जयपुर के प्रभारी इंद्र सिंह जीत ने आयुर्वेदिक दवाइयों के प्रति जानकारी दी एवं मौसमी बीमारी जो चल रही की दवाई भी निशुल्क वितरण की गई शिवर में सेवा भारती से जिला उपाध्यक्ष रतन लाल विनोद जैन करम चंद जैन सूरजमल यादव अनुराग व्यास रामनिवास सामरिया भंवर लाल साहू ने शिविर में सेवाएं दी
चिकित्सा आयाम प्रभारी
राजेश नवहाल
9214903596