सेवा भारती समिति राजस्थान साधारण सभा बैठक

28 फरवरी 2021

सेवा भारती समिति राजस्थान की साधारण सभा की बैठक रविवार को क्षेत्रीय कार्यालय सेवा सदन जयपुर में समरसता मंत्र के गायन के साथ आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय अधिकारी श्री दुर्गादास जी, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्री शिव लहरी जी तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मूलचंद जी सोनी समेत राजस्थान क्षेत्र के तीनों प्रांतों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में प्रदेश भर में चलने वाले सेवा कार्यों के प्रांत मंत्रियों द्वारा वृत प्रस्तुत किये गए एवम नवीन कार्यो की योजना की गई।बैठक में श्री शिवलहरी जी द्वारा प्रस्तावित तीन प्रमुख विन्दुओं पर विमर्श कर केकार्यान्वयन हेतु अनुमोदन हुआ-

  • 1: कार्य विस्तार एवं सम्हाल हेतु विभाग स्तर पर पूर्ण कालीन कार्यकर्ताओं की योजना।
  • 2: बस्ती विकास समिति की रचना।
  • 3: जिला स्तर पर खण्ड तक के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग आयोजन।

श्री मूल चंद जी सोनी ने तीनों प्रान्तों की आगामी बैठक तय कर विभिन्न सेवा कार्यों के क्रियान्वयन एवम कार्य की सम्हाल हेतु कार्यकर्ताओं के प्रवास की योजना प्रस्तुत की।

इस बैठक में संविधान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी रामस्वरूप जोशी की उपस्थिति में सम्पन्न हुए चुनावों में कैलाश चंद्र शर्मा को सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। श्री कैलाश चन्द्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी तीन वर्ष के लिए अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की:-

  • श्री कैलाश चंद्र शर्मा अध्यक्ष,
  • श्री सुरेश चंद बंसल उपाध्यक्ष,
  • श्रीमती राकेश कालरा उपाध्यक्ष,
  • श्री राम कुमार बंसल उपाध्यक्ष,
  • श्री राधेश्याम शर्मा मंत्री,
  • श्री महेंद्र भारती सह मंत्री,
  • श्री राम बाबू गुप्ता सीए कोषाध्यक्ष,
  • श्री मूलचंद सोनी संगठन मंत्री,
  • श्री शिव लहरी सेवा प्रमुख,
  • श्री गोविंद कुमार संस्कार केंद्र व प्रशिक्षण प्रमुख,
  • श्री उदय सिंह कुंतल प्रचार मंत्री,
  • श्री प्रताप सिंह राजावत प्रचार सह मंत्री,
  • श्री अनिल शुक्ला महिला मंडल प्रमुख,
  • श्री धर्म चंद जैन कार्यालय सचिव,
  • श्री संजय भट्टे वाले सदस्य,
  • श्री गिरधारी लाल शर्मा सदस्य,
  • श्री ओम प्रकाश वर्मा सदस्य,
  • श्री द्वारका प्रसाद सदस्य,
  • श्री बिहारी लाल जांगिड़ सदस्य,
  • श्री प्रवीण कुमार जैन सदस्य,
  • श्री स्वरूप दान सदस्य,
  • श्री धीरेंद्र सालगिया सदस्य,
  • श्री मोहनलाल खंडेलवाल सदस्य,
  • श्री यशवंत पालीवाल सदस्य

इसके साथ ही इस बैठक में सेवा कार्यों के लिए प्रस्ताव एवम आगामी वर्ष का बजट श्री रामबाबू जी गुप्ता ने सभा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया।

सेवा भारती की मासिक पत्रिका के लिए प्रस्ताव अनुमोदित होने पर नवीन दायित्व निर्धारित किये-

  • -प्रकाशक एवं मुद्रक श्री मूल चन्द सोनी
  • -सम्पादक श्री महेंद्र भारती
  • -सह सम्पादक श्री उदय सिंह कुन्तल
  • -पत्रिका कार्यालय प्रभारी श्री बालमुकुंद त्रिवेदी
  • -प्रबन्धक श्री ओमप्रकाश वर्मा
  • बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

#SewaBharti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *