SEWA SADAN, SAHKAR MARG JAIPUR [email protected] 0141-2741222

“मैं जानती थी यह परिवर्तन शिक्षा से ही सम्भव है ……फिर क्या था सेवा भारती के सहयोग से यह समाज की पीड़ा विद्यालय का रूप लेने लगी और फिर ……….” बोलते-बोलते विमला जी की ऑंखें सजल हो गई

आओ इस परिवर्तन यात्रा की सच्ची कहानी आपसे साझा करते हैं…

‍26 जनवरी 2003…..62 से ऊपर की विमला कुमावत इसे ही अपना जन्मदिन बताती हैं …….. जन्मदिन नहीं पुनर्जन्मदिन ..सच तो ये है कि कई पुराने लोगों की तरह, उन्हें भी अपनी जन्मतारीख याद नहीं है। हाँ उन्हें वो दिन अच्छी तरह याद है, जब संघ के वरिष्ठ प्रचारक धनप्रकाश त्यागी की प्रेरणा से वे जयपुर में अपने घर के नजदीक की वाल्मिकी बस्ती से कूड़ा बीनने वाले 5 बच्चों को पहली बार अपने घर पढ़ाने के लिए लाईं थीं

हमारा उद्देश्य

समाज के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वंचित एवं उपेक्षित बंधुओं का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर स्वाभिमानी, स्वावलंबी बनाकर स्वस्थ समरस एवं संगठित समाज का निर्माण करना है

सभी सेवा कार्य संप्रदाय, जाति, वर्ग, प्रांत, भाषा, मत-मतातर आदि बिना कोई भेदभाव से चलाकर, राष्ट्र भाव के प्रति आस्था एवं रुचि उत्पन्न करना । किसी भी प्रकार की देवीय आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, अकाल, अग्निकांड, महामारी आदि में भी यथासंभव सहयोग करना सांगठनिक एवं प्रशासनिक संरचना

सेवा भारती समिति राजस्थान का पंजीकृत कार्यालय सेवा सदन लालकोठी योजना, सहकार मार्ग, सहकार लैन, जयपुर-302015 है। राजस्थान के पंजीकरण विभाग के पंजीयन क्रमांक 106/राजस्थान 1987-88 दिनांक 16 जुलाई, 1987 के अंतर्गत पंजीकृत है। आयकर विभाग से 80जी के अंतर्गत छूट आदेश क्रमांक आयुक्त (वसूली) 80जी/831/2007-2008 दिनांक 24-8-2007 के द्वारा लगातार जारी है। संस्था का पैन नंबर AABTS4114N है।

प्रशासन की दृष्टि से राजस्थान के 33 जिलों को 3 प्रांत 20 विभाग, 71 जिले 7 महानगर एवं सभी खंड तहसील केंद्रों में समितियों/उपसमितियां गठित है। संभाग एवं जिलों की सभी पंजीकृत समितियां सम्बद्ध है। नगरों में 1431 सेवा बस्ती है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम को अंतिम कार्य स्थान की तरह निश्चित किया हुआ है।

विभिन्न स्तरों पर नियमित अंतराल से होने वाली बैठक प्रशिक्षण वर्ग द्वारा एवं अधिकारियों के नियमित प्रवास से कार्य एवं कार्यकर्ताओं के समुचित सम्भाल हो रही ह

स्वामी विवेकानन्द

Our Approach

एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना।

राष्ट्रीय सेवा भारती अपने प्रतिनिधि और संबद्ध संगठनों के समर्थन, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विश्लेषण तथा उन्नयन पर ध्यान केंद्रित करती है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में हाशिए पर पड़े, उत्पीड़ित और उपेक्षित लोगों की बेहतरी के लिए काम करते हैं और सामाजिक गतिविधियों और आपदा और राहत कार्यों में सहायता और मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय सेवा भारती का उद्देश्य न केवल आर्थिक स्थिरता लाना है, बल्कि लाभार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, समानता और राष्ट्रीयता के विचार का विकास करना है।

सेवा का पर्याय बना सेवा सदन राजस्थान

“सेवा” ईश्वर भक्ति का प्रथम सोपान एवं देशभक्ति का प्रकट स्वरूप है| इस कार्य में आप भी सामर्थ्य अनुसार सहयोग करें|

हम सेवक हैं मानवता के सेवा धर्म हमारा है

  • विद्यार्थियों की पाठ्यसामग्री,ड्रेस,जरुरतमंदों को वस्त्र एवं ओषधि देकर |
  • अपने घर परिवार के मांगलिक अवसरों पर मंगल निधि प्रदान कर |
  • सेवा कार्यों व संगठन हेतु समय दान कर |
  • वानप्रस्थी के रूप में सेवा कार्यों से जुड़कर |
  • किसी एक सेवा कार्य के पालक बन कर |
  • नव सेवा सरोज मासिक पत्रिका (प्रसार संख्या 10000) के वार्षिक सदस्य 100 रुपये, पन्द्रह वर्षीय सदस्य 1000 रुपये एवं पत्रिका में विज्ञापन देकर |
  • सेवा निधि *सेवा भारती समिति राजस्थान* नाम से चैक अथवा बैंक खाते में राशी जमा कराकर अपना नाम,पता मोबाईल न०,पैन न० पोस्टल पिन कोड के साथ बैंक द्वारा जारी जमा रसीद की फोटो प्रति सेवा भारती समिति राजस्थान के कार्यालय में भेजें; जिससे दानदाता को पावती की रसीद भिजवाई जा सके |

सेवा भारती समिति राजस्थान को दिया गया आर्थिक सहयोग आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80G के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है |

सम्पर्क सूत्र:-
सेवा भारती समिति राजस्थान
सेवा सदन, सहकार मार्ग, लालकोठी योजना, जयपुर-302015

दान राशि जमा कराने के लिए बैंक विवरण:-

  • बैंक का नाम :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,ज्योति नगर जयपुर
  • खाते का नाम :- सेवा भारती समिति राजस्थान,जयपुर
  • बैंक खाता स० :- 61041857746
  • IFSC CODE :- SBIN0010548

सेवा भारती हेल्थगिरी अवार्ड

Training Programmer

राष्ट्रीय सेवा भारती दीप पूजन कार्यक्रम

SEWA DARSHAN

Vaibhavshree (Self Help Group) Training, Rastriya

Donation